Kolkata Fire Update: कोलकाता के ऋतुराज होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, जांच के लिए SIT गठित; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Kolkata  Fire Update: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके में 29 अप्रैल 2025 की रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में भीषण आग लग गई. इस दुखद हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 10 दमकल गाड़ियों और सीढ़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन सटीक कारण जानने के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है.

आग की लपटों और घने धुएं के कारण होटल में मौजूद मेहमानों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई. कई लोग खिड़कियों और संकरी छतों से भागने की कोशिश करते देखे गए. दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे लोगों को निकाला. बचाए गए 13 लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह भी पढ़े: Kolkata Fire Video: कोलकाता के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद

 ऋतुराज होटल में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत

यह घटना कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार क्षेत्र में हुई, जहां पूर्वी भारत का सबसे बड़ा थोक बाजार स्थित है. तंग गलियों ने बचाव कार्यों को और चुनौतीपूर्ण बना दिया. इस हादसे ने शहर में अग्नि सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर किया है.

बीजेपी नेता सजल घोष प्रदेश की सरकार परसाधा निशाना

बीजेपी नेता सजल घोष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारी सरकार अभी भी सो रही .  उन्होंने अग्नि सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं  केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने त्वरित बचाव और सख्त अग्नि सुरक्षा नियम लागू करने की मांग की. पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए कहा, “इस त्रासदी को रोका जा सकता था.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख जताया

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख जताया हैं. साथ ही उन्होंने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, "कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं, अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.