शशि थरूर पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- 'हमारे लिए देश पहले है, कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने पर पार्टी में घमासान मच गया है. इस पूरे मामले पर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद एक तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने थरूर का नाम लिए बिना कहा कि, "हमारे लिए देश सबसे पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं." माना जा रहा है कि यह पार्टी नेतृत्व की तरफ से थरूर के लिए अब तक की सबसे बड़ी फटकार है.

पूरा मामला क्या है?

यह विवाद शशि थरूर के एक लेख से शुरू हुआ, जो उन्होंने 'द हिंदू' अखबार में लिखा था. यह लेख 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया भर में भारत की पहुंच को लेकर था. इस लेख में थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और दुनिया से जुड़ने की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक "बड़ी संपत्ति" है, जिसे और ज्यादा समर्थन मिलना चाहिए.

थरूर की यह बात उनकी अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को पसंद नहीं आई. कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है, ऐसे में थरूर का सरकार के मुखिया की तारीफ करना पार्टी नेताओं को नागवार गुजरा. इससे थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच मतभेद और गहरे हो गए.

कांग्रेस ने थरूर के बयान से किया किनारा

पार्टी ने तुरंत थरूर के विचारों से खुद को अलग कर लिया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से कहा, "यह उनकी (थरूर की) अपनी राय हो सकती है, यह कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है. हमने सबूतों के साथ अपनी बात रखी है."

खरगे ने कसा तंज

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा, "शशि थरूर की अंग्रेजी बहुत अच्छी है. मैं तो ठीक से अंग्रेजी पढ़ भी नहीं पाता. उनकी भाषा बहुत अच्छी है, इसीलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है."

उन्होंने आगे कहा कि जब पहलगाम में हमला हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, तब पूरे विपक्ष ने कहा था कि हम सेना के साथ खड़े हैं. खरगे ने कहा, "हमने कहा था कि देश पहले है, पार्टी बाद में. लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि 'मोदी पहले, देश बाद में'. अब हम क्या कर सकते हैं?"

थरूर ने दी थी सफाई

हालांकि, अपने लेख पर हो रहे विवाद के बाद शशि थरूर ने मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि उनके लेख का यह मतलब नहीं है कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रहित और भारत के साथ खड़े होने का एक बयान था.