नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, स्वामी अयप्पा के दर्शन के लिए कुछ महिला संगठन मंदिर श्रद्धालु जुटने लगीं हैं. हालात के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. वहीं सूबे के सीएम ने कहा है कि सबरीमाला मंदिर प्रार्थना करने जो भी जाएगा उसकी रक्षा की जाएगी. मंदिर के आसपास का परिसर छावनी में बदल गया है, 200 महिला पुलिसकर्मियों समेत 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात की गए हैं.
वहीं मंदिर के परिसर में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच करने बाद उसे आगे जाने दिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने की सदियों पुरानी परंपरा पिछले महीने हटा दी थी और सभी आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश करने की अनुमति दी थी. उस आदेश के बाद से कल पहली बार मंदिर के द्वार खुलेंगे. इस बीच भगवान अयप्पा की सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जाकर उन महिलाओं को मंदिर से करीब 20 किलोमीटर पहले निलाकल में रोकने का प्रयास किया जिनकी आयु 10 से 50 साल है.
Kerala: #Visuals of heavy security deployment near Nilakkal, the base camp of #SabarimalaTemple as the portals of the temple are all set to open today. pic.twitter.com/YomkknhEVl
— ANI (@ANI) October 17, 2018
बता दें कि सबरीमला जाने के रास्ते में निलाकल में भारी तनाव के बीच एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘मासिक पूजा के लिए मंदिर जब कल शाम खुलेगा तो 10 से 50 साल की आयु की किसी महिला को निलाकल से आगे और मंदिर में पूजा-अर्चना की इजाजत नहीं दी जाएगी.
विरोध बन रहा है संग्राम
मंदिर बुधवार को अपराह्न् पांच बजे पारंपरिक मासिक पूजा के लिए खुलेगा. निलाकल में एक अधेड़ उम्र की महिला ने कहा, "हम प्रतिबद्ध हैं, चाहे जो हो जाए, हम 10 से 50 वर्ष की किसी भी महिला को मंदिर के समीप नहीं पहुंचने देंगे. यह जिंदगी और मौत का सवाल है और हम किसी भी परिस्थिति में परंपरा का उल्लंघन नहीं होने देंगे."प्रदर्शनकारी मुख्यत: स्थानीय और आस-पास के क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं. इसबीच, मंदिर के संरक्षक त्रावणकोर देवासम बोर्ड(टीडीबी) ने मंगलवार को पंडालम शाही परिवार, सबरीमाला तांत्रि परिवार के प्रतिनिधियों और अन्य हिंदू संगठनों से मुलाकात कर इस विवाद का हल निकालने की दिशा में चर्चा की. ( एजेंसी इनपुट )