Kerala Rains: केरल में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अब तक  8 की मौत, कई लापता, बचाव के लिए NDRF की 11 टीमें होंगी तैनात
केरल में भारी बारिश (Photo Credits ANI)

Kerala Rains: केरल में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य में भारी बारिश के बाद आये बाढ़ की वजह से चारों तरह पानी ही पानी नजर आ रहा है. केरल में आई इस आपदा के चलते अब तक करीब 8 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं एक दर्ज से ज्यादा लोग लापता हैं. केरल में भारी बारिश और बाढ़ से बिगड़ते हालात को को देखते हुए लोगों के बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 11 टीमें तैनात करने के बारे में फैसला लिया गया है.  एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने एक ट्वीट कर बताया कि ‘‘केरल के कई जिलों में संभावित बाढ़/जलजमाव और बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए’’ एनडीआरएफ की टीमों को भेजा जा रहा है. मलप्पुरम, अलपुझा, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पथनमथिट्टा, पलक्कड़, कोट्टायम, कन्नूर और कोल्लम में एक-एक टीम की तैनाती की जाएगी.

राज्य में भारी बारिश के चलते अधिकारियों ने 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 6 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं और दो जिले येलो अलर्ट पर हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि राज्य के सभी 14 जिलों में भारी बारिश हो रही है. राज्य में शुक्रवार शाम से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कई जगहों पर सामान्य यातायात प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को भी और बारिश की चेतावनी दी है. यह भी पढ़े: Kerala Rains: केरल में भारी बारिश के बाद 14 जिलों में अलर्ट जारी, कई इलाकों में पानी भरा

सीएम पिनारायी विजयन ने शनिवार सुबह एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. विजयन ने कहा, "24 घंटे का अलर्ट देखा जाना चाहिए और जलस्रोतों के करीब रहने वाले सभी लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा और किसी को भी पानी में नहीं जाना चाहिए. पहाड़ी क्षेत्रों या स्थानों पर यात्रा करने से बचना चाहिए, जहां बारिश हो रही है और भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों से लोगों को जाने से बचना चाहिए.

वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के मंत्रियों को पुलिस, दमकल और आपदा प्रबंधन टीमों की विभिन्न टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है. सीएम ने शीर्ष अधिकारियों के साथ किये एक बैठक के बाद कहा कि सभी व्यवस्थाएं हैं और किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभिन्न राहत शिविर खोले गए हैं और शिविरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.