Kerala: कोचीन शिपयार्ड में 3 साल से काम कर रहे अफगान नागरिक को पुलिस ने दबोचा, जाली दस्तावेजों को देकर कर रहा था नौकरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कोच्चि: केरल (Kerala) में गैरकानूनी तरीके से रह रहे एक अफगान नागरिक (Afghan National) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, एर्नाकुलम साउथ पुलिस (Ernakulam South Police) ने जाली दस्तावेजों (Forged Documents) का उपयोग करके कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Limited) में 3 साल से काम कर रहे एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान का यह नागरिक गैरकानूनी तरीके से रह रहा था. आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे कोच्चि लाया गया. पुलिस की मानें तो अफगानिस्तान के एक नागरिक को वीजा की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी देश में गैरकानूनी तरीके से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते ही अफगानिस्तान के एक नागरिक की बिना दस्तावेजों के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में काम करने की शिकायत मिली थी. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो शख्स वहां से फरार हो गया, लेकिन उसे पकड़ने में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि शख्स कोलकाता में है, जिसके बाद उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें: अमरावती में जमीन खरीदने वालों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का फैसले न्यायालय ने बरकरार रखा

देखें ट्वीट-

अफगानिस्तान के नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद जब उसकी ट्रांजिट रिमांड मिली तो उसे कोच्चि लाया गया. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की मानें तो वह अदालत में अफगान नागरिक की हिरासत के लिए अपील करेगी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.