केरल (Kerala) में पथनममिट्टा (Pathanamthitta) में एंबुलेंस चालक पर कोविड-19 मरीज से रेप की घटना अब तूल पकड़ चुकी है. विपक्षी पार्टियों ने राज्य की पिनराई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस और बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है. दोनों दलों ने स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा (Health Minister KK Shailaja) से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में तिरुवनंतपुरम कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता (Mahila Congress) सोमवार को सड़कों पर उतर आई. महिला कांग्रेस ने सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जहां पर उन्होंने राज्य की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा से इस्तीफे की मांग की.
फिलहाल इस मामले का आरोपी एंबुलेंस चालक ड्राइवर 29 वर्षीय नौफाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं केरल पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. इस बीच एक और खबर केरल से सामने आई है, जहां पर राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक स्वास्थ्यकर्मी ने एक महिला कोविड मरीज के साथ छेड़खानी की. इस घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ANI का ट्वीट:-
Kerala: Members of the Mahila Congress in Thiruvanathapuram, protest in front of Secretariat demanding Health Minister KK Shailaja's resignation, over alleged rape of a #COVID19 positive woman by an ambulance driver in Pathanamthitta. pic.twitter.com/QX1puGWolF
— ANI (@ANI) September 7, 2020
केरल ही नहीं देश के अन्य राज्यों से ऐसी खबरें सामने हैं. जहां पर COVID-19 का इलाज करा रही महिलाओं के साथ छेड़खानी या फिर दुष्कर्म किया गया हो. जुलाई महीने में दक्षिण दिल्ली में छत्तरपुर के सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार करा रही 14 साल की एक किशोरी पर कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज से कथित रूप से यौन हमला किया था. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.