Mahila Congress Protest in Kerala: केरल में एंबुलेंस ड्राइवर ने किया COVID-19 से पीड़ित महिला का रेप, महिला कांग्रेस ने किया विरोध, मांगी इस्तीफा
केरल में विरोध करती कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ( फोटो क्रेडिट- ANI)

केरल (Kerala) में पथनममिट्टा (Pathanamthitta) में एंबुलेंस चालक पर कोविड-19 मरीज से रेप की घटना अब तूल पकड़ चुकी है. विपक्षी पार्टियों ने राज्य की पिनराई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस और बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है. दोनों दलों ने स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा (Health Minister KK Shailaja) से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में तिरुवनंतपुरम कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता (Mahila Congress) सोमवार को सड़कों पर उतर आई. महिला कांग्रेस ने सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जहां पर उन्होंने राज्य की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा से इस्तीफे की मांग की.

फिलहाल इस मामले का आरोपी एंबुलेंस चालक ड्राइवर 29 वर्षीय नौफाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं केरल पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. इस बीच एक और खबर केरल से सामने आई है, जहां पर राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक स्वास्थ्यकर्मी ने एक महिला कोविड मरीज के साथ छेड़खानी की. इस घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ANI का ट्वीट:- 

केरल ही नहीं देश के अन्य राज्यों से ऐसी खबरें सामने हैं. जहां पर COVID-19 का इलाज करा रही महिलाओं के साथ छेड़खानी या फिर दुष्कर्म किया गया हो. जुलाई महीने में दक्षिण दिल्ली में छत्तरपुर के सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार करा रही 14 साल की एक किशोरी पर कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज से कथित रूप से यौन हमला किया था. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.