Kerala Lockdown Extended: केरल में लॉकडाउन 17 जून तक बढ़ाया गया, राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लॉकडाउन वैसे तो 9 जून को समाप्त होना था लेकिन अब इसे 16 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने सोमवार को यह फैसला लिया. इस बीच राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. Child Pornography In Kerala: केरल पुलिस ने चाइल्ड पोर्न मामले में 28 लोगों को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पीनारई विजयन के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 70,569 नमूने लिए गए, जिनमें स 9313 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस तरह राज्य में कुल सक्रिय मामले 1,47,830 हो गए हैं. सोमवार को कोरोना के कारण 221 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,157 हो गई है.

राज्य में बीते 24 घंटे में 21,921 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह राज्य में इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 24,83,992 हो गई है. राज्य भर में 6,32,868 लोग निगरानी में हैं. इनमें से 39,061 विभिन्न अस्पतालों में हैं जबकि राज्य में कुल 889 हॉटस्पॉट है.