इडुक्की: केरल (kerala) में कुदरत के कहर और भारी बारिश (Heavy Rainfall) के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं. केरल के इडुक्की जिले (Idukki District) में राजमाला भूस्खलन (Rajamala Landslide) हादसे में मरने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. दो पीड़ितों के शव बरामद होने के बाद रविवार को हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 58 हो गया है, जबकि अब भी 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि लापता लोगों की तलाश में राजमाला के पास एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मी लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं. बता दें कि ये लोग बीते 7 अगस्त से लापता हैं, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
इडुक्की जिला सूचना कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि राजमाला भूस्खलन में रविवार को दो और लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है. शेष 12 लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यह भी पढ़ें: Idukki Landslide in Kerala: केरल के इडुक्की में भूस्खलन से तबाही, अब तक 15 की मौत, राज्य सरकार देगी 5 लाख का मुआवजा
देखें ट्वीट-
Death toll in Rajamala landslide rises to 58 after two more bodies were recovered today. Search operations underway to find the remaining 12 missing people: Idukki District Information Office
The incident occurred in Idukki district on Friday last week. #Kerala
— ANI (@ANI) August 16, 2020
गौरतलब है कि केरल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं भारी बारिश के बीच 7 अगस्त को इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन हुआ, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि भूस्खलन वाले इस पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादातर टी-एस्टेट में काम करने वाले श्रमिक रहते हैं. यह हादसा सुबह के वक्त हुआ था, जिससे घरों में सो रहे लोग इस हादसे के शिकार हो गए.