Idukki Landslide in Kerala: केरल के इडुक्की में भूस्खलन से तबाही, अब तक 15 की मौत, राज्य सरकार देगी 5 लाख का मुआवजा
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Photo Credits: ANI)

Idukki Landslide in Kerala: केरल में इडुक्की जिले में भारी बारिश के बाद इडुक्की जिले (Idukki District) के राजमाला (Rajamalai) के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन (Landslide) हुआ, जिसमें 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं अभी कई लोग फंसे हैं. जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार काम कर रही है. केरल सरकार ने घटनास्थल पर हवाई बचाव दल लाने का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण यह प्रयास नाकाम रहा. इस इलाके में रहने वाली महिलाएं जहां चाय के बागानों में काम करती हैं, वहीं अधिकांश पुरुष जीप चालकों के रूप में काम करते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हैं.

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये मृतकों के परिजनों को देने का ऐलान किया हैं, वहीं राज्य के सीएम पिनरई विजयन ने इडुक्की में भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. यह भी पढ़ें:- Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा.

ANI का ट्वीट:- 

फिलहाल अभी भी राहत बचाव कार्य एनडीआरएफ की तरफ से की जा रही है. लेकिन इस इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है और इलाके में संचार सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने केरल (Kerala) के इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड में 11 अगस्त तक बेहद भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.