Kerala Assembly Election Results 2021: केरल के 140 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद लोगों की नजर अब चुनाव के नतीजों पर हैं. क्योंकि चुनाव से पहले सभी नेताओं ने जीत को लेकर दावा कर रहे हैं किस इस सीट से उनकी ही जीत होने वाली हैं. पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर अन्य उम्मीदवार को छोड़ दे तो दो पार्टी के उम्मीदवार आमने सामने हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम ओमान चांडी और सीपीएम ने जैक सी थॉमस को ओमान आमने सामने हैं. ऐसे में दोनों पार्टी के नेता जीत को लेकर दांवा कर रहे है. लेकिन पिछले चुनाव के परिणाम को देखते हुए इस सीट से ओमान चांडी का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि इसका पता को 2 मई को ही चलते वाला है. क्योंकि वोटों की गिनती इस दिन होने वाली हैं. केरल में इन प्रमुख सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने यहां से ओमान चांडी को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. ओमान चांडी ने इस सीट पर सीपीएम के उम्मीदवार जाक सी. थॉमस को 27,092 मतों के अंतर से हराया था. ओमान चांडी को 71,597 वोट मिले थे, जबकि जैक सी थॉमस के पक्ष में 44,505 वोट पड़े थे. वहीं 15,993 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन तीसरे स्थान पर रहे थे. यह भी पढ़े: Kerala Assembly Election Results 2021: केरल के धर्मदम विधानसभा सीट से सीएम पिनराई विजयन और BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीके. पद्मनाभन आमने-सामने, दोनों जीत का कर रहे हैं दावा
वहीं इसके पहले भी 2011 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में ओमान चांडी को चुनाव मैदान में उतारा था. ओमान चांडी ने 33,255 वोटों के अंदर से सीपीएम के उम्मीदवार सुजा सुसान जॉर्ज को हराया था. ओमान चांडी को 69,922 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि सुजा सुसान जॉर्ज के पक्ष में 36,667 वोट पड़े थे. वहीं बीजेपी इस सीट पर तीसरे स्भाथान पर थी.












QuickLY