'केम छो ट्रंप' नहीं अब 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप' से होगा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत
पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: IANS)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को अपने भारत दौरे पर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस दौरे से पहले गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने एक बड़ा बदलवा किया है. ट्रंप के कार्यक्रम सिर्फ गुजरात तक सिमित न रखते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बनाने का फैसला किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत  'केम छो ट्रंप' (Kem Cho Trump) की जगह जगह अब 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप'  (Namaste President Trump) से किया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए पहले 'केम छो ट्रंप' (कैसे हैं ट्रंप) स्लोगन का इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसे गुजरात सरकार ने बदलकर 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप' कर दिया है. सरकार इस कार्यक्रम को राज्य स्तर से बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार गुजरात के चीफ सेक्रेटरी अनिल मुकीम ने बताया बताया, 'हमारी कोशिश है कि इस इवेंट की गूंज पूरे देश में सुनाई दे.' इसीलिए गुजरात सरकार ने 'केम छो ट्रंप' को 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप' करने का निर्देश दिया है. अनिल मुकीम बताया कि केंद्र सरकार के आदेश अनुसार 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप' थीम के आधार पर ही देशभर में इसका प्रचार किया जाएगा और इसके लिए केंद्र के निर्देशों का पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गुजरात दौरा सिर्फ 3 घंटे का होगा, स्वागत-सत्कार में आ रहा है 100 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के पहले दौरे का सिर्फ गुजराती टैग लग जाना सही नहीं होता. साथ ही 'नमस्ते' को दुनिया भर में भारतीय अभिवादन माना जाता है. इसलिए इस स्लोगन में बदलाव किया जा रहा है. दो दिन की भारत यात्रा में राष्ट्रपति ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय की ओर से 'नमस्ते प्रेसिडेंट ट्रंप' थीम को औपचारिक रूप से  मंजूरी देना बाकी है. बदलाव के बाद सभी बोर्ड्स और होर्डिंग्स में यह थीम दिखाई देगी. थीम के आधार पर सभी पोस्टर्स पर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की तस्वीर होगी.