Kawasaki Disease-Like Symptoms in Mumbai? मुंबई में COVID-19 संक्रमित युवाओं में मिली नई बीमारी के लक्षण, डॉक्टरों की बढ़ी समस्या
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 29 जून: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. एक दिन में इस महामारी से संक्रमित 5,493 नए मामले सामनें आए. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,64,626 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं मुंबई (Mumbai) में 75 हजार से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब एक नई खबर सामनें आई हैं कि मुंबई में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) युवाओं में नई बीमारी के लक्षण मिल रहे हैं. इस खबर ने डॉक्टरों की समस्या बढ़ा दी है.

कहा जा रहा है कि संक्रमित युवाओं में कावासाकी (Kawasaki) बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इस मामले की पहली रिपोर्ट पश्चिम मुंबई से आई है. सोचनें वाली बात यह भी है कि भारत में संक्रमितों में कावासाकी बीमारी के लक्षण पहली बार दिखाई दिए हैं. कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के अलग और नए लक्षण उभरते नजर आ रहे हैं. इसी कारण इस महामारी को कई बार रहस्यमयी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देश में क्यों किया जा रहा है सेरोलॉजिकल सर्वे, जानें COVID-19 से जंग में इससे कैसे मिल रहा है लाभ

14 साल की किशोरी में नजर आए कावासाकी के लक्षण

सबसे पहले यह लक्षण 14 के किशोरी में नजर आए हैं. मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किशोरी को तेज बुखार और शरीर पर चकत्ते जैसे निशान उभर आए. डॉक्टरों के अनुसार यह लक्षण कावासाकी बीमारी से मिलते-जुलते हैं. इस लक्षण के उभरने के बाद किशोरी और बिगड़ गई जिसके बाद उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा. डॉक्टर्स पीड़ित को कई दवाओं के साथ टोसिलजैमैब दवा भी दे रहे हैं. पीडिता को कोरोना महामारी का संक्रमण उसके पिता से हुआ था.

ब्रिटेन सहित कई देशों में मिले कावासाकी के लक्षण

ब्रिटेन के डॉक्टर भी अप्रैल-मई महीने में इसी तरह के मामले आने की वजह से चिंतित हो गए थे. देश की नेशनल हेल्थ सर्विस ने अपने अलर्ट में कहा था कि, 'इस बीमारी में बुखार भी आता है. इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ होती है. लगभग ऐसे ही लक्षण कोरोना के हैं. वहीं, बच्चों में स्किन पर चकत्ते दिखना, हाथों में सूजन होना, आंखों में लालिमा दिखना और गले में सूजन होना जैसे लक्षण दिख रहे हैं.'

साथ ही अन्य देशों में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों में कावासाकी के लक्षण दिखाई दिए हैं. अप्रैल महीने में अमेरिका, स्पेन, इटली और चीन में कम उम्र के संक्रमितों में यह लक्षण नजर आए थे. अमेरिकी स्टडी के अनुसार, अमेरिका में तकरीबन 58 कोरोना संक्रमितों में कावासाकी के लक्षण दिखाई दिए. उह बीमारी आम तौर पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा होती है.

बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कुल कोरोना मामलों में 11 से 20 आयु वाले 9,371 मरीज सामनें आए हैं जबकि 10 साल से कम उम्र के 5,103 केस दर्ज किए गए हैं. बच्चों में होने वाली संक्रामक बीमारियों की एक्सपर्ट तनु सिंघल के अनुसार, 'जिस भी युवाओं में कावासाकी के लक्षण पाए जाते हैं उनकी तबीयत ज्यादा तेजी के साथ खराब हो सकती है. हालांकि ये कावासाकी बीमारी नहीं है, बल्कि उसके जैसे लक्षण हैं.'