Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले से एक बेहद ही मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दो नेत्रहीन बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए अधिकारियों से कंबल मांगते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग कड़कड़ाती ठंड में अधिकारियों से कंबल की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी पूरी तरह से संवेदनहीन दिखाई देते हैं. बुजुर्ग बार-बार कहते हैं, "हम दोनों अंधे हैं, हमें कंबल चाहिए साहब,"
इस पर अधिकारी केवल यही जवाब देते हैं, "कंबल अब तो बचे नहीं हैं, जो थे वे सब बंट गए. जब कंबल आएंगे, तब आपको दिलवाएंगे."
ये भी पढें: VIDEO: यूपी के कौशांबी में मुर्गे की हत्या पर बवाल, रोते हुए थाने पहुंचा मालिक, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
ठंड से बचने के लिए गुहार लगाता रहा नेत्रहीन बुजुर्ग
बेहद ही मार्मिक वीडियो है. यह बुजुर्ग नेत्रहीन हैं. इनका नाम लवकुश मौर्या है. ये तहसील समाधान दिवस में पहुंचे थे. जहां इन्होंने अपनी बात रखते हुए कि साहब हम दोनों अंधे हैं. हमको कंबल चाहिए साहेब..
जिसपर अधिकारी ने कहा कि कंबल तो अब बचे नहीं है, जो थे वे बंट गये. जिसके बाद… pic.twitter.com/mo3679108Q
— Priya singh (@priyarajputlive) January 4, 2025
सिराथू तहसील की घटना
जानकारी के अनुसार, यह घटना सिराथू तहसील की है, जहां समाधान दिवस पर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा जा रहा था. समाधान दिवस का आयोजन आमतौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो. लेकिन इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या प्रशासन वास्तव में इन जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर है?
वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी अपने काम में बिल्कुल भी संजीदा नहीं थे. अगर उनमें थोड़ी भी इंसानियत होती, तो वे किसी भी तरीके से इन बुजुर्गों की मदद कर सकते थे.