VIDEO: यूपी के कौशांबी में मुर्गे की हत्या पर बवाल, रोते हुए थाने पहुंचा मालिक, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
Photo- @ManojSh28986262

Kaushambi Chicken Murder: यूपी के कौशांबी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव में मुर्गे की हत्या से नाराज मालिक ने थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, जवई गांव के रहने वाले शिवराम का मुर्गा चरने के लिए पड़ोसी घनश्याम के कचरे के ढेर पर चला गया. इससे गुस्सा होकर घनश्याम ने मुर्गे को पीट-पीटकर मार डाला. जब शिवराम को यह बात पता चली, तो वे मौके पर पहुंचे और मरे हुए मुर्गे को देखकर रो पड़े.

घनश्याम से जवाब मांगने पर उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि कथित तौर पर शिवराम की पिटाई भी कर दी. इससे परेशान होकर शिवराम अपने मरे हुए मुर्गे को लेकर पिपरी थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढें: Video: बंदरो का आतंक! महिला पर बंदरों ने किया हमला, छत से गिरकर हुई मौत, उत्तरप्रदेश के कौशांबी की घटना

कौशांबी में मुर्गे की हत्या पर बवाल, रोते हुए थाने पहुंचा मालिक

मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया

घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष को भी चौकी बुलाया गया है. उचित जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. जानकारों के मुताबिक, धारा 429 के तहत किसी पालतू जीव, जिसकी कीमत ₹50 से अधिक हो, को नुकसान पहुंचाना अपराध है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है.

गांव में चर्चा का विषय

मुर्गे की हत्या को लेकर थाने में शिकायत ने गांव में हलचल मचा दी है. लोग शिवराम के अपने मुर्गे के प्रति प्रेम और इस घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं. अब देखना यह है कि जांच में क्या निकलता है और आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है.