नई दिल्ली, 3 फरवरी: राजधानी दिल्ली में यमुनापार (Yamunapar) के कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) में एक महिला के साथ गणतंत्र दिवस के दिन सार्वजनिक तौर पर हुए दुराचार मामले में पुलिस दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग लड़की भी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजीव के रूप में हुई है और नाबालिग होने के कारण लड़की की पहचान उजागर नहीं की गई है. यह भी पढ़ें: दिल्ली के शाहदरा यौन उत्पीड़न मामले में 8 महिलाएं समेत 9 लोग गिरफ्तार, दो नाबालिग भी धरे गए
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर सथियासुंदरम ने आईएएनएस को बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत पर दो और महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, पीड़िता की बहन की शिकायत पर 'वर्षा (36) और शालू (38) को गरफ्तार किया गया है.'
इस मामले में पीड़िता को बेरहमी से पीट कर उसके साथ सामूहिक तौर दुराचार किया गया. उसके बाल काटकर गले में जूतों की माला पहनाकर निर्वस्त्र इलाके में घुमाया गया. यह घटना तब हुई जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. आईएएनएस ने घटना के सभी वीडियो देखे हैं जिसमें आरोपी महिला पर हमला करते दिखाई पड़ रहे हैं. इस घटना में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संबंधित थाने में यौन शोषण व दुराचार का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता को हर संभव मदद और काउंसलिंग की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष जांच दल के अधिकारियों की एक टीम इसकी जांच कर रही है. पुलिस मामले में कानूनी राय भी ले रही है.
दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. उन्होंने पीड़िता से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. सुश्री मालीवाल ने कहा था कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी से सामने आई यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्विटर पर इस घटना की निंदा की थी.