शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के मुनिहाल इलाके में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, मनिहाल में मुठभेड़ शुरू हो गई और अब भी जारी है. #ShopianEncounterUpdate: 02 # अज्ञात # आतंकवादी मारे गए। # ऑपरेशन चल रहा है. आगे के डिटेल्स फ़ॉलो करेंगे, "कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. कश्मीर के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बाद में बताया कि शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. दो और आतंकवादी मुठभेड़ स्थल पर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
क्षेत्र से प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बीच एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया था. लगभग 2 बजे आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया. दो-तीन आतंकवादी अभी भी क्षेत्र में फंसे हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में 16 मार्च को शोपियां में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. यह भी पढ़ें: J-K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, शोपियां मुठभेड़ में JeM कमांडर सज्जाद अफगानी ढेर, शनिवार से चल रहा था ऑपरेशन
देखें ट्वीट:
#UPDATE - A total of three terrorists eliminated in the encounter with security forces in Shopian till now. Joint operation in progress: Chinar Corps, Indian Army#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) March 22, 2021
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते (ceasefire agreement) की पृष्ठभूमि में यह मुठभेड़ हुई है. जबकि दोनों देश नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शांति बनाए रखने के लिए सहमत हुए हैं, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि घाटी में चल रहे काउंटर इंसर्जेंसी काउंटर टेरर (सीआई-सीटी) के संचालन पर कोई समझौता नहीं होगा.