वाराणसी: भगवान शिव (lord Shiva) की नगरी काशी (Kashi) आज एक बार भी ऐतिहासिक नजारों की गवाह बनी. देव दीपावली (Dev Depaawali) के मौके पर पहली बार कोई प्रधानमंत्री गंगा घाट (Ganga Ghat) पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दीया जलाते ही गंगा किनारे रखे लाखों दीये जगमगा उठे. हर तरफ अलौकिक छटा बिखर गई. बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन-पूजन के बाद मोदी अलकनंदा रोरो यान से राजघाट पहुंचे. घाट के विशाल प्लेटफार्म पर बनाए गए मंच पर विराजमान हुए. देव दीपावली का पहला दीप जलाया और काशी की विशाल घाट श्रृंखला पर मानो छोटे-छोटे दीपों के रूप में सितारों की बरसात हो गई. शहर के इस उत्तरी छोर पर स्थित राजघाट से ही दक्षिण ओर फैली घाट श्रृंखला के साथ ही उस पार रेत तक उभर आई देव. देव दीपावली की अद्भुत छटा पर नजर डाल मोदी विभोर हो उठे.
घाट पर जहां आयोजकों की ओर से तैयारियों को दोपहर तक पूरा कर आयोजन को भव्य रुप देने की तैयारी पूरी कर ली गई, वहीं सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार था. मोदी के दीप जलाते ही उत्तरवाहिनी मां गंगा समेत नदियों और सरोवर कुंडों के तट पर लाखों दीपों की माला जगमगा उठी. धूप-दीप, गुग्गुल-लोबान की सुवास ने श्रद्धा के भाव संग शाम होते ही घाटों को गमकाया, तो घाटों की अर्ध चंद्राकार श्रृंखला भी आस्था के अपार सागर से ओतप्रोत नजर आई. घाटों की साज सज्जा ऐसी कि मानो स्वर्ग साक्षात मां गंगा के आंचल में समाने व्याकुल नजर आने लगा. यह भी पढ़े: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, कॉरिडोर का लिया जायजा
पीएम मोदी का ट्वीट:
Har Har Mahadev! pic.twitter.com/k2XD2Q74xl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2020
ANI Tweet:
Dev Deepawali being celebrated at the ghats of Varanasi city pic.twitter.com/dO7q6fEdJk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
उन्होंने राजघाट पर ही पर्यटन विभाग की ओर से बनाई गई पावन पथ वेबसाइट को भी लॉन्च किया. पावन पथ वेबसाइट में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर को केंद्र में रख कर सभी देवालयों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें नौ दुर्गा, नौ गौरी, द्वादश ज्योतिर्लिग, छप्पन विनायक, अष्ट भैरव समेत लगभग डेढ़ सौ देवालयों का इतिहास-भूगोल सहेजा गया है. इस पर काशी से जुड़े तीज-त्योहारों के बारे में भी बताया गया है. पीएम मोदी का यह तेइसवां काशी दौरा है. हालांकि वे देव दीपावली पर पहली बार काशी आए हैं.
अनूठे जल प्रकाश (Anuthe Jal Prakash) उत्सव के रूप में विश्व विख्यात देव दीपावली के मौके पर उत्तरवाहिनी मां गंगा के घाटों पर खास नजारा देखने के लिए देश-दुनिया से लोगों का हुजूम दोपहर बाद ही घाटों की ओर बढ़ चला था. भीड़ देखकर नहीं लग रहा था कि कोरोना जैसी कोई महामारी भी फैली है. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर क्रूज में सवार होकर ललिता घाट के लिए निकल चुके हैं. इसके बाद वो राजघाट जाएंगे और यहां के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.