कर्नाटक: मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विवादों में घिरे, फोन पर सबके सामने कहा- हमलावरों को गोली मार दो
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ( फोटो क्रेडिट: ANI )

कर्नाटक (Karnataka ) के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (Hd Kumaraswamy)एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो सामने आया है जिसके कारण बड़ा विवाद खड़ा होने लगा है. दरअसल कुमार स्वामी इस वीडियो में अपने पार्टी के एक नेता की हत्या के बाद मारने वाले आरोपी को 'बेरहमी' मार डालने का आदेश दे रहे हैं.

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री के इस तरह के रवैये को लेकर विरोध करते हुए उनकी कड़ी निंदा की है.

खबरों के मुताबिक इस वीडियो को वहां के एक स्थानीय पत्रकार ने रिकॉर्ड कर किया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब फोन पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी किसी से बात करते हुए कह रहे थे कि "वह अच्छा इंसान था. मुझे नहीं मालूम , उसे क्यों मार डाला गया. उन्हें (हत्यारों को) बेरहमी से शूटआउट में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं. जिस नेता की हत्या हुई है उनका नाम प्रकाश है.

वहीं विवादों से घिरने के बाद इस मामले पर कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कह रहे हैं कि, 'मैं इस हत्या से बहुत निराश था. जिनकी हत्या हुई वह बहुत अच्छे इंसान थे. मैं नहीं जानता कि हत्या किसने की है, लेकिन उन्हें गोली मार दो.' जिसे लेकर मेरी यह सिर्फ गुस्सा थी. इस तरह का सफाई देकर वे मामले को शांत कराना चाहते हैं.