देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेज इसे बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14,35,453 हो गई है. वहीं देश में अब 4,85,114 सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों के माथे पर बल ला दिया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर इन राज्यों में उनमे सबसे आगे महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू और कर्नाटक का नाम आता है. वहीं अब कर्नाटक में भी कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक आज कर्नाटक में 5,324 नए COVID-19 के मामले और 75 मौतें दर्ज की गई. इसी के साथ में राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,01,465 हो गई है, जिसमें 61,819 सक्रिय मामले और 1,953 मौतें शामिल हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health And Family Welfare) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है. देश में अब 4,85,114 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण के मामलों की संख्या में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश भारत में अब तीन दिन से भी कम में 1 लाख दर्ज हो रहे हैं. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में एक दिन में 9,431 मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 3,75,799 और मृत्यू संख्या 13,656 हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
Karnataka reports 5,324 new #COVID19 cases and 75 deaths today. The total number of cases in the State stands at 1,01,465 including 61,819 active cases and 1,953 deaths: State Health Department pic.twitter.com/yd0XRxLaEE
— ANI (@ANI) July 27, 2020
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 1.6 करोड़ है, और मृत्यु संख्या 6.47 लाख से अधिक हो गई है. 42,33,764 मामलों और 1,46,934 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. (आईएएनएस इनपुट)