Karnataka: छात्रों को स्कूल में नमाज अदा करने देने पर शिक्षका निलंबित
निलंबित (Photo Credits: pixabay)

कोलार (कर्नाटक) 29 जनवरी : कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने कोलार जिले में स्कूल परिसर में छात्रों को नमाज अदा करने देने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. ये जानकारी एक सूत्र ने दी. सोमेश्वरपाल्या में बालचेंगप्पा कन्नड़ मॉडल हायर प्राइमरी स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एस. एम. उमादेवी को लोक शिक्षण विभाग ने निलंबित कर दिया है.

निलंबन आदेश कहा गया कि "सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करें. धार्मिक सहिष्णुता, प्रथाएं और परंपराएं होनी चाहिए. हालांकि, छात्रों को कक्षाओं में से एक में नमाज अदा करने की अनुमति देकर एक विभाजनकारी मानसिकता पैदा होती है." आदेश में कहा गया कि शिक्षक का कार्य कर्तव्य की उपेक्षा और उसकी ओर से लापरवाही को उजागर करता है. इससे सीखने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और शैक्षणिक संस्थान की समग्र प्रगति में बाधा आएगी. यह भी पढ़ें : UP Election 2022: अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेब से निकाली लाल पोटली, कहा- यह ‘अन्न’ संकल्प भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी

बयान में आगे कहा गया कि शिक्षक का यह आचरण एक सरकारी कर्मचारी की गरिमा के अनुरूप नहीं है और कर्नाटक नागरिक आचरण नियम 1966, धारा 3 (1) (2) और (3) के खिलाफ है. इसलिए, शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. उमादेवी को अगले आदेश तक जांच लंबित रहने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्हें बिना अनुमति जिला मुख्यालय से बाहर नहीं जाने के लिए भी कहा गया है. करीब 20 छात्रों का एक क्लासरूम के अंदर नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.