Karnataka Shocker: डेढ़ साल पहले मर चुकी पत्नी अचानक कोर्ट पहुंची, हत्या के आरोप में जेल काट रहे पति को मिली राहत; अदालत ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक

Karnataka Shocker: कर्नाटक के कोडागु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जिसने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में डेढ़ साल जेल में बिता दिए, उसकी पत्नी खुद जिंदा अदालत में पेश हुई है. lawtrend.in की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय कुरुबारा सुरेशा को 2020 के अंत में गिरफ्तार किया गया था. उसकी पत्नी मल्लिगे लापता हो गई थी और करीब 9 महीने बाद बेट्टदापुरा पुलिस को एक महिला की लाश मिली. पुलिस ने दबाव डालकर सुरेशा से उस शव की पहचान मल्लिगे के रूप में करवा ली और हत्या का केस दर्ज कर लिया.

इसके बाद कपड़े और चूड़ियों के आधार पर कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान कुरुबारा सुरेशा को दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई.

ये भी पढें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक में मिनी बस के खड़े ट्रक से टकराने से पांच लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

पत्नी की हत्या के आरोप में डेढ़ साल काटे जेल

अचानक कोर्ट में पहुंची मल्लिगे

सब कुछ तब बदल गया जब मल्लिगे खुद मैसूर की अदालत में पेश हो गई. यह देखकर कोर्ट भी हैरान रह गया और तुरंत मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए. पांचवें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरुराज सोमक्कलवार ने पुलिस की जांच को बेहद लापरवाही भरी और कूड़ा बताया.

उन्होंने एसपी एन. विष्णुवर्धन को 17 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

परिवार की व्यथा

सुरेशा के पिता कुरुबारा गांधी ने बताया कि उनके बेटे को न सिर्फ बेवजह जेल में डाला गया, बल्कि पुलिस ने प्रताड़ित भी किया. अब वे बेटे के लिए न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल मल्लिगे को एक पुनर्वास केंद्र में रखा गया है, जहां से उसकी पूरी गवाही रिकॉर्ड की जाएगी.

ये मामला बताता है कि लापरवाही से की गई पुलिस जांच किसी की जिंदगी कैसे बर्बाद कर सकती है.