Karnataka II PUC Supplementary Exam 2020: कर्नाटक में ये छात्र मुफ्त में कर सकते है केएसआरटीसी की बसों में सफर
एग्जाम/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) द्वितीय वर्ष की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2020 (Supplementary Exams 2020) में आने वाले छात्रों को अपनी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है. उम्मीदवारों को राज्य परिवहन निगम की बसों में उनके घर से परीक्षा केंद्रों तक बिना टिकट के पैसे दिए फ्री यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केएसआरटीसी (KSRTC) की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को केवल अपना एडमिट कार्ड दिखाना पड़ेगा. कर्नाटक द्वितीय वर्ष की पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 7 से 18 सितंबर 2020 तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवार केएसआरटीसी की हर श्रेणी की बस में मुफ्त सफर कर सकते है. कर्नाटक: IPS अधिकारी आरपी शर्मा को गलती से अपने सर्विस रिवाल्वर से लगी 2 गोली, आईसीयू में भर्ती

इस बीच, कर्नाटक में कोविड-19 के 9,280 नये मामले सामने आये है. जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,79,486 हो गई, वहीं 116 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,170 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक दिन में 6,161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई है.

कोविड-19 के 9,280 नये मामलों में से 2,963 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार चार सितंबर को शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,79,486 लाख हो गए हैं, जिसमें 6,170 मौतें और ठीक हुए 2,74,196 लाख मरीज शामिल हैं. कुल 99,101 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें से 785 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं.