Karnataka: नगर निगम के पार्षद ने दी बम धमाकों की धमकी, गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

कोडागु (कर्नाटक), 16 अक्टूबर : कर्नाटक पुलिस ने मदिकेरी शहर में कथित तौर पर बम विस्फोट करने की धमकी देने वाले एक पार्षद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मदिकेरी नगर निगम के पार्षद मुस्तफा कोडागु जिले में जद (एस) से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बम धमाकों की धमकी का ऑडियो क्लिप उनके पास है, जिसमें मुस्तफा पूरे मदिकेरी शहर को जलाने की बात कह रहे हैं.

ऑडियो क्लिप में आरोपी ने कहा, अगर हमलों की योजना हिंदुओं को निशाना बनाकर बनाई जाती है, तो सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की बदनामी होगी. आरोपी आगे कहता है कि ''50 सदस्यों की एक टीम बनानी होगी. इसके लिए सभी को 50 हजार से एक लाख रुपये का योगदान देना चाहिए. टीम के माध्यम से मदिकेरी शहर में पेट्रोल बम फटना चाहिए. पूरा शहर जलना चाहिए.'' ऑडियो में आगे कहते हुए सुना जा सकता है, उन्हें (हिंदुओं) मरने दो और हमें भी मरने दो. उन्हें डरना होगा. उनकी पार्टी खत्म होनी चाहिए. कम से कम 50 जगहों पर बम फटने चाहिए. भाजपा के लोगों को चुनाव लड़ने से भी डरना चाहिए. यह भी पढ़ें : अमित शाह ने राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया, ममता को भी भेजा गया निमंत्रण

पुलिस ने कहा कि आरोपी नगरसेवक शेषप्पा राय से फोन पर बात करने के बाद कॉल काटना भूल गया था, और अपने दोस्त अदबुल्ला से बात करने लगा. शेषप्पा राय ने अपने मोबाइल पर उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया. भाजपा विधायक और पूर्व अध्यक्ष के.जी. बोपैया ने घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, यह हिंदुओं को डराने की योजना है और यह संदेह पैदा करता है.