Karnataka Shocker: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने की दोस्त की हत्या
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

कोलार, (कर्नाटक) 26 जून: कर्नाटक के कोलार जिले में अपनी पत्नी के साथ संबंध के संदेह में एक शख्स ने अपने दोस्त का गला काटा और फिर उसका खून पीया पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चिंतामणि निवासी विजय के रूप में की गयी है पुलिस ने इस भयानक कृत्य को फिल्माने के आरोप में उसके सहयोगी झोन बाबू को भी गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: Karnataka RTI Activist Murder Case: परिवार ने लगाया पुलिस पर विफलता का आरोप

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान चेलुरु तालुक के मदेमपल्ली निवासी मारेश के रूप में हुईपुलिस ने बताया कि विजय और मारेश कपड़ा और चूड़ी बेचने का कारोबार करते थे वे चितामणि शहर के गांधीनगर इलाके में किराए के मकान में रहते थे विजय को मरेश पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक था एक अन्य आरोपी जॉन बाबू के साथ मिलकर विजय ने साजिश रची और मारेश को 19 जून को अकेले सिद्दपुरा क्रॉस के पास बुलाया और फिर चाकू से उसका गला काट दिया.

पूरी हरकत जॉन बाबू ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली जल्द ही, वीडियो पब्लिक डोमेन में दिखाई दिया, जिससे जनता के बीच चिंता पैदा हो गई पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी और पीड़िता का पता लगाया मारेश खतरे से बाहर बताया गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है आगे की जांच चल रही है.