कोरोना संकट: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र, गुजरात समेत 3 राज्यों से आने वाले विमानों-ट्रेनों और वाहनों पर लगाई रोक
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

 बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर अन्य राज्य की तरह कर्नाटक भी इसकी चपेट में हैं. ऐसे में इस महामारी को रोकथाम के लिए कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने वाले उड़ानों, ट्रेनों और वाहनों के आगमन पर रोक लगा दी है. दरअसल महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी के साथ कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार नहीं चाहती है कि इस राज्यों के लोग कर्नाटक में प्रवेश करें.

कर्नाटक सरकार की माने तो सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी को रोकने के साथ ही लोगों की जान बचाने को लेकर यह फैसला लिया है. क्यों दूसरे अन्य राज्यों की तरफ कर्नाटक में भी कोविड-19 के मामले बढ़कर रहे है. हालांकि दूसरे अन्य राज्यों के अपेक्षा इस राज्य में कोविड-19 के मामले कम हैं. यह भी पढ़े: कर्नाटक में कोरोना वायरस के ‘गंभीर’ मरीजों के लिए प्लाज्मा पद्धति का परीक्षण शुरू

गुरुवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 115 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2533 हो गई है. ऐसे में राज्य सरकार का मानना है कि महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे संक्रमित राज्य के लोगों को प्रदेश में आने से रोक दिया गए तो कर्नाटक में कोरोना महामारी पर कंट्रोल पाया जा सकता है.