बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कल मंगलुरु (Mangaluru) तट से दूर अरब सागर (Arabian Sea) में मछली पकड़ने वाली एक नाव (Fishing Boat) के पलट जाने से दो मछुआरे डूब गए. जबकि चार मछुआरे अभी भी लापता बताये जा रहे है. फिलहाल सभी मछुआरों की खोजबीन की जा रही है. नौसेना को अरब सागर में दुर्घनाग्रस्त हुए मिग-29के का कुछ मलबा मिला
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरब सागर में मछली पकड़ने के दौरान एक नाव पलट गई. हादसे के दौरान नाव में करीब दो दर्जन मछुआरे थे. जिसमें से दो की मछुआरों की डूबने से मौत हो गई और 16 को बचा लिया गया. वहीँ अभी भी चार मछुआरे लापता है. जिनकी तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
Karnataka: Two fishermen drowned after a fishing boat capsized in the Arabian Sea off Mangaluru coast yesterday. Four fishermen still missing, 16 rescued. pic.twitter.com/pZMr0hxNpz
— ANI (@ANI) December 2, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोकपटना (Bokkapatna) के दोनों मछुआरों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. सोमवार की भोर में करीब 25 मछुआरे एक नाव में सवार होकर मछली पकड़ने गए. बाद में नाव के मालिक जब मछुआरों से संपर्क करने में विफल हो गए तो, अन्य मछली पकड़ने वाली नौकाओं को सतर्क कर लापता नाव को ट्रेस करने में मदद मांगी. जिसके बाद 16 मछुआरों को बचाया जा सका. मछुआरों ने बचाव दल को बताया कि अचानक तेज हवा के कारण ओवरलोड नाव पलट गई.
बताया जा रहा है कि नाव जब डूब रही थी तो केबिन में तीन मछुआरे फंस गए और नाव डूबने पर तीन अन्य मछली पकड़ने के जाल में फंस गए थे. दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) के डिप्टी कमिश्नर डॉ राजेंद्र के वी (Dr Rajendra K V) ने बंदर पोर्ट (Bunder Port) का दौरा किया. उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग और तटीय सुरक्षा पुलिस लापता मछुआरों की तलाश जारी रखेगी. जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग मछुआरों के परिजनों को हर तरह से मदद करेगा.