Karnataka: कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान ने दलित संत के मुंह से निकालकर खाया खाना, वीडियो वायरल
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दलित संत के मुंह से निकले खाने को खाते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, ताकि लोगों में जाति और धर्म को लेकर कोई भेदभाव न हो. इस वायरल वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. दरअलस, कांग्रेस नेता जमीर खान और दलित संत नारायण स्वामी जी डॉ अंबेडकर जयंती और ईद मिलन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान भाषण देते समय जमीर खान भावुक हो गए. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उन्होंने अपने उदाहरण से सभी को चौंका दिया. यह भी पढ़े: UP: मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर खाई खिचड़ी- देखें वीडियो

दलित संत के मुंह से निकला हुआ खाना खाने के बाद जमीर खान ने कहा, 'मानवता सभी मनुष्यों को बांधती है। जाति और धर्म से ऊपर है.समारोह के दौरान जमीर ने नगर निगम के कार्यकर्ताओं को खाना भी परोसा। उन्होंने कहा कि सच्चा धर्म इंसानों की तरह रहना है. उन्होंने आगे कहा कि जाति और धर्म मानव बंधन में कभी हस्तक्षेप नहीं करते, हम सभी को भाइयों की तरह रहना चाहिए.