बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य (Karnataka) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में हर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) करने का ऐलान किया है और यह सिलसिला 2 अगस्त तक जारी रहेगा. कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने घोषणा की है कि कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण को देखते हुए 2 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज (5 जुलाई 2020) से हो चुकी है. हालांकि रविवार को लॉकडाउन (Lockdown On Sunday) के दौरान रात में कर्फ्यू के समय आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही रविवार को पहले से तय शादी समारोह को भी आयोजित करने की इजाजत होगी.
बताया जा रहा है कि यह लॉकडाउन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाई गई कर्नाटक सरकार की बहुआयामी रणनीति का एक हिस्सा है. कर्नाटक की कोविड-19 टास्क फोर्स ने इसके लिए राज्यभर में बूथ लेवल कमेटी का गठन किया है. सिर्फ बेंगलुरु में ही 8800 कमेटियां बनाई गई हैं, जो कोरोना मामलों पर पैनी नजर रखेंगी.
देखें ट्वीट-
Bengaluru: Complete lockdown has been imposed by Karnataka govt on every Sunday in the state, in view of #COVID19 till August 2.
Essential activities allowed during night curfew will be permitted during Sunday lockdown too. Marriages already fixed on Sundays also permitted. pic.twitter.com/Z5tMMjLfyK
— ANI (@ANI) July 5, 2020
कोविड-19 टास्क फोर्स ने बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीजों के लिए भी गाइडलाइन्स जारी की है, जिसके अनुसार 50 साल से कम उम्र के बिना लक्षणों वाले मरीजों को 17 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा, जबकि 50 साल से अधिक उम्र वाले कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. यह भी पढ़ें: देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 24 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या 6.73 लाख के पार
गौरतलब है कि कर्नाटक राज्य में आज से हर रविवार को 1 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 19,710 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 8805 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं, वहीं इस घातक संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 293 लोगों की मौत हो चुकी है.