Flood In Karnataka: भारी बारिश से कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात, हेमवती नदी में आया उफान, हासन में मंदिर में डूबा,
कर्नाटक में बाढ़ की स्थिति ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया हो गया है. आलम ऐसा है कि चारोतरफ नजर दौड़ाने पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर जहां बढ़ गया है. वहीं बाढ़ का पानी लोगों के मकान और शहर में बने मंदिरों तक पहुंच गया है. कुछ ऐसा ही नजारा कर्नाटक के हासन (Hassan) गांव में देखा जा रहा है. जहां पर हेमवती नदी (Hemavathi River) के ओवरफ्लो (Over Flowing) के कारण एक मंदिर पानी में डूब गया. इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है.वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चारो तरफ पानी ही पानी है.

कर्नाटक में बारिश के कारण कई हादसों की खबरें सामने आ रही है. गुरुवार को कोडगु जिले में भारी बारिश होने के कारण ब्रह्मगिरि पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया था. इस हादसे के बाद से कावेरी नदी के उद्गम स्थल तालकावेरी के एक पुजारी समेत पांच लोग लापता हो गए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बचाव और राहत कार्य के लिए बचाव दल पहुंच गए थे. लेकिन तेज बारिश के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें:- Landslide in Munnar: केरल के इडुक्की में भूस्खलन से 5 की मौत, कई मलबे में दबे- CM पिनराई विजयन ने वायुसेना से मांगी मदद (Watch Video)

ANI का ट्वीट:- 

बाढ़ से प्रभावित कई इलाकें:- 

गौरतलब हो कि कर्नाटक ही नहीं बल्कि मुंबई, केरल, गुजरात, बिहार और असम समेत कई राज्यों में तेज बारिश के कारण लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ रही है. एक तरफ जहां मुंबई में चारो तरफ पानी ही पानी है. तो वहीं केरल में भूस्खलन के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता है. वहीं असम में बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं बिहार में हजारों की संख्या में लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.