नई दिल्ली: यूपी के कानपुर (Kanpur Encounter Case) में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjan) से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) शुरू से ही विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. यही कारण है कि पुलिस लगातार उसपर शिकंजा कस रही थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिल ही गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा कि कानपूर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से धरदबोचा है. बुधवार को पुलिस ने विकास दुबे पर रखी गई 2.5 लाख रुपये की इनामी रकम को बढाकर 5 लाख किया था. यह भी पढ़ें-Kanpur Encounter Case Update: एक्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस, विकास दुबे के 2 करीबी प्रभात मिश्रा और बउआ दुबे को किया ढेर, 2 अन्य साथियों को किया गिरफ्तार
Vikas Dubey, the main accused in #KanpurEncounter case, has been arrested at a police station in Ujjain, say UP Govt Sources pic.twitter.com/kyJGaiZNyF
— ANI (@ANI) July 9, 2020
विकास दुबे को उज्जैन से किया गया गिरफ्तार, देखें वीडियो
#WATCH Madhya Pradesh: After arrest in Ujjain, Vikas Dubey confesses, "Main Vikas Dubey hoon, Kanpur wala." #KanpurEncounter pic.twitter.com/bIPaqy2r9d
— ANI (@ANI) July 9, 2020
ज्ञात हो कि गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इसकी औपचारिक पुष्टि होनी बाकि है. इससे पहले आज सुबह खबर आयी कि कल गिरफ्तार किये गए तीन लोगों में से एक आरोपी ने भागने की कोशिश की. आईजी (IG) कानपुर रेंज ने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पैर पर गोली चलाई.जिसके बाद वह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
वही मृतक की पहचान प्रभात मिश्रा के रूप में हुई है. दूसरी तरफ आज इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में बउआ दुबे नामक एक आरोपी की मौत हुई है. पुलिस ने उसके पास से राइफल और पिस्टल को बरामद किया है.