Kanpur Encounter Case Update: गैंगस्टर विकास दुबे पर इनाम की राशि 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये हुई
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Photo Credits: ANI)

लखनऊ. यूपी के कानपुर (Kanpur Encounter Case) में पुलिस टीम पर हुए हमले के आरोपी विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है.इसी बीच यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीमें  आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के गांव पहुंची हैं. बिकरू गांव को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. आरोपी के घर के बाहर बने दो कुओं के अंदर भी तलाशी की जा रही है. सूबे की सरकार पर बन रहे दबाब के चलते अब विकास दुबे पर इनाम की रकम बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है.

बता दें कि एक घर में विकास दुबे के मौजूद होने की खबर के बाद क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर फरीदाबाद में पुलिस ने रेड की है. इस रेड में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों ने फायरिंग की. कानपुर मुठभेड़ में दुबे द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्टल और उत्तर प्रदेश पुलिस से चोरी की गई पिस्टल बरामद की गई. यह भी पढ़ें-Kanpur Encounter Case Update: विकास दुबे का एक और साथी श्यामू बाजपेयी गिरफ्तार, 25 हजार रुपये का था इनाम

ANI का ट्वीट-

वहीं बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास के बेहद करीबी अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. साथ ही पुलिस विकास के एक अन्य साथी श्यामू बाजपेयी का कानपुर में एनकाउंटर किया है.हालांकि वह घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विकास दुबे  की तलाश में पुलिस की 50 टीमें छापेमारी कर रही हैं. गांव वालों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं.