लखनऊ. यूपी के कानपुर (Kanpur Encounter Case) में कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाब लगातार बना हुआ है. विपक्ष लगातार इस मसले को लेकर हमलावर बना हुआ है. यही कारण है राज्य की बीजेपी सरकार विकास दुबे (Vikas Dubey) के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. बताना चाहते हैं कि हमीरपुर में विकास के बेहद करीबी अमर दुबे (Amar Dubey) का पुलिस ने आज एनकाउंटर किया है. इसके बाद ने पुलिस ने कानपुर में श्यामू बाजपेयी (Shyamu Bajpai) का एनकाउंटर किया है.हालांकि इस दौरान वह घायल हुआ है. पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया है.
ज्ञात हो कि श्यामू पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. बुधवार सुबह ही गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को पुलिस ने ढेर किया है. कानुपर मुठभेड़ के वक्त कहां थे, पूछे जाने पर श्यामू ने कहा कि मैं घड़ी कंपनी में लेबर हूं. मैं वहां नहीं था, उस समय मैं घर पर था. इससे पहले सूबे की पुलिस ने मंगलवार को पुलिस लाइन से 10 कॉन्स्टेबल को चौबेपुर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया है. यह भी पढ़ें-Kanpur Encounter Case: हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को यूपी STF ने हमीरपुर में मार गिराया
ANI का ट्वीट-
Kanpur: Vikas Dubey's aide Shyamu Bajpai carrying a reward of Rs 25,000 has been arrested by Chaubeypur police following an encounter. pic.twitter.com/WxanOWuyp9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2020
दूसरी तरफ इस मामले में फरीदाबाद से पुलिस ने विकास दुबे से जुड़े तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि आज सुबह कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी अमर दुबे STF और स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया है. इस पर 50,000 का इनाम था. पुलिस लगातार कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपियों को ढूंढने में लगी है, हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.