दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस (Sealdah-bound 13174) और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बोगियां पलट गईं. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत जबकि 25 के घायल होने की खबर है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.
न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनके मुताबिक रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने और कई की मौत की सूचना सामने आई है.
दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने कहा कि इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. स्थिति बहुत गंभीर है. ये घटना उस समय हुई, जब मालगाड़ी ने पीछे से कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी.
बचाव कार्य जारी
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
#WATCH | Teams of NDRF and Police are present at Kanchenjunga Express train accident site in Ruidhasa, Darjeeling district of West Bengal; 5 passengers have died in the accident pic.twitter.com/PCtqpoMncU
— ANI (@ANI) June 17, 2024
बता दें कि जिस रेल लाइन पर यह हादसा हुआ, वह कोलकाता से सिलीगुड़ी तक का मुख्य रेल संपर्क मार्ग है. हादसे के बाद इसके चलते लंबी दूरी की रेल सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.
हेल्पलाइन नंबर
न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बनाया गया है. घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326.
सुबह 9 बजे हुआ हादसा
ये हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे के आसपास हुआ. मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई. एनएफआर के कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे हुई यह दुर्घटना हुई, इसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के रंगपानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई. कंचनजंगा एक्सप्रेस रोजाना चलती है जो बंगाल को पूर्वोत्तर शहर सिलचर और अगरतला से जोड़ती है. यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. इस लाइन पर दुर्घटना से कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है.
रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं."
रेलवे मंत्रालय की तरफ से सामने आए बयान में बताया गया है कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई. कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं. एनडीआरएफ, डिविजनल टीम और 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. मंत्री भी वॉर रूम में हैं.