दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी की टक्कर लगने के कारण सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए. स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, कई लोग अभी भी डिब्बों में अंदर फंसे हुए हैं. राज्य और केंद्र की विभिन्न एजेंसियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में युद्धस्तर पर लगी हैं.
एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि मृतकों में मालगाड़ी का पायलट और सह-पायलट भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जा रहा है.
घटनास्थल का दर्दनाक मंजर
VIDEO | Kanchanjunga Express train accident: Visuals from the accident spot where rescue operation is underway. pic.twitter.com/vaY1U4i5Py
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2024
Deadly Train Accident in Rangapani area of Siliguri. The train collision happened between A goods train and 13174 AGTL - SDAH Kanchanjunga Express at around 8:32 am#TrainAccident @RailMinIndia @RailNf pic.twitter.com/tFFSJQRFfe
— TanmoY (@nottanmoy) June 17, 2024
19 ट्रेनें रद्द
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं.
बचाव कार्य जारी
#WATCH | #NDRF team are engaged in removing all debris from the #KanchenjungaExpress #TrainAccident site in #WestBengal
Track all the latest updates: https://t.co/SOq9dPMZ4O
(📹 ANI ) pic.twitter.com/RRsRjfNAP7
— Hindustan Times (@htTweets) June 17, 2024
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है."
उन्होंने आगे कहा, " मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों का सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं."
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
दुर्घटना के बाद राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हुए रेल मंत्री ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.