
Kal Ka Mausam, 6 February 2025: उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में खिली धूप से ठंड कम हो गई है, वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से गलन बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश और कोहरे का असर बना रहेगा. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 6 फरवरी को उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
दिल्ली में दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास हुआ. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है. हालांकि, अगले दो दिनों तक सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी और कुछ इलाकों में हल्का कोहरा रह सकता है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मनाली, चंबा, और लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. कोठी में 33 सेमी, केलांग में 9 सेमी और मनाली में 7.4 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों के ऊपरी हिस्से बर्फ से ढक गए हैं. रोहतांग दर्रे के अलावा शिंकुला, बारालाचा और कुंजुम दर्रे में भी भारी बर्फबारी हुई है. अटल टनल के दोनों छोर भी बर्फ से ढके हुए है. विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को ऊना, बिलासपुर और मंडी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी दी
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड में मामूली इजाफा हुआ. धौलपुर, सीकर, अजमेर और अन्य जिलों में बूंदाबांदी हुई. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के औसत से कम है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी.
बिहार-यूपी में ठंड बरकरार
बिहार और उत्तर प्रदेश में सर्दी अभी खत्म नहीं हुई है. लखनऊ, बनारस, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई इलाकों में घना कोहरा बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का असर बरकरार रहेगा. हालांकि, दिन के समय तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.
हरियाणा-पंजाब: बारिश का अनुमान
हरियाणा और पंजाब में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और तापमान में भी हल्की गिरावट होगी. पंजाब के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना है.