Gadchiroli Shocker: जिस बोरवेल में था मरा हुआ सांप, उसी का पानी पी रहे थे जज साहब, तबियत बिगड़ने पर पता चली सच्चाई, गडचिरोली के अहेरी में प्रशासन की लापरवाही आई सामने
Representational Image | Pixabay

गडचिरोली, महाराष्ट्र: गडचिरोली जिले के अहेरी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां न्यायाधीश शाहीद साजदुजम्मा एम. एच. अपने सरकारी आवास पर लगातार बीमार महसूस कर रहे थे. बीमारी की असली वजह तब सामने आई जब उन्होंने पानी के स्रोत यानी बोरवेल की जांच करवाई. जांच में यह खुलासा हुआ कि जिस बोरवेल का पानी वे पी रहे थे, उसमें एक मरा हुआ सांप सड़ा हुआ पड़ा था. इस घटना के बाद प्रशासन में अफरा तफरी मच गई.

इस घटना में सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों की लापरवाही भी देखी जा सकती है.ये भी पढ़े:Snake Found in Food! खाने में मिला मरा हुआ सांप! फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बांका इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, अस्पताल में भर्ती

सरकारी विभागों की लापरवाही

इस गंभीर स्थिति की सूचना जब सार्वजनिक निर्माण विभाग और अहेरी नगर पंचायत को दी गई, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.दोनों विभाग पूरी तरह निष्क्रिय बने रहे. इसके बाद जज ने खुद पहल करते हुए स्थानीय मज़दूरों की मदद से बोरवेल की सफाई करवाई और मरे हुए सांप को बाहर निकलवाया.

जज को छोड़ना पड़ा सरकारी आवास

साफ-सफाई के दौरान स्थिति इतनी खराब थी कि न्यायाधीश को कुछ समय के लिए सरकारी आवास छोड़ना पड़ा.यह घटना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे एक जिम्मेदार अधिकारी को खुद अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा.

प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

जज जैसे वरिष्ठ अधिकारी के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या होता होगा, यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है. यह मामला प्रशासन की संवेदनहीनता और धीमी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.