चतरा: झारखंड(Jharkhand) में पिछले महीने एक हिंदी दैनिक(Hindi Dainik) के पत्रकार की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पलामू जिले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नक्सलवादी संगठन तृतीया प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर प्रशांत जी(Prashant Ji) के तौर पर हुई है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी बरियार(Akhilesh B. Bariyar) ने बताया कि चतरा और पलामू जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की गई.
यह भी पढ़ें: बिहार: RLSP नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या
चतरा जिले में नक्सलवाद से जुड़ी कई घटनाओं में शामिल प्रशांत जी चतरा और हजारीबाग(Hazaribagh) इलाकों में सक्रिय था. वह पलामू जिले के पांकी का निवासी है. उन्होंने बताया कि टीपीसी के एरिया कमांडर को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह पांकी अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया था. हिंदी अखबार ‘आज’ के 32 वर्षीय पत्रकार चंदन तिवारी(Chandan Tiwari) को अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने चतरा जिले के सिमरिया पुलिस थाना अंतर्गत बलथरवा गांव से अगवा कर लिया था और पीट-पीटकर मार डाला था.