जोधपुर, 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोधपुर के गौरव पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूली छात्र लोकेंद्र सिंह की जान चली गई. लोकेंद्र राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने जा रहा था, जब उसकी गाड़ी की शहीद स्मारक के पास एक डंपर से टक्कर हो गई. हादसा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के गुजरने से करीब 90 मिनट पहले, वीआईपी रूट पर हुआ. पुलिस के अनुसार, समारोह के चलते मार्ग पर वन-वे व्यवस्था और ट्रैफिक में बदलाव लागू किया गया था, जिससे क्षेत्र में भारी जाम लग गया था. इसी दौरान डंपर से हुई टक्कर में लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें: Pune Road Accident: फ्लाईओवर पर टेम्पो पलटने से लोहे का सामान नीचे बाइक सवार पर गिरा, युवक हुआ घायल, पिंपरी चिंचवड में हुआ अजीब एक्सीडेंट; VIDEO
इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया. जब लोकेंद्र के परिवार वालों को सूचना मिली, तो वे बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया.
जोधपुर में हिट एंड रन का मामला
जोधपुर में हिट एंड रन का मामला आया सामने । रेजिडेंसी रोड पर स्कूली छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। छात्र की मौके पर ही हुई मृत्यु l मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कुछ ही दूरी पर है शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन । @BhajanlalBjp @RajCMO @CP_Jodhpur @DCPEastJodhpur #Jodhpur pic.twitter.com/a3V9DPV7Em
— Dixit Parihar (@dixitparihar) August 15, 2025
घटना से समारोह की पूर्व संध्या पर मातम छा गया, और यह सवाल उठने लगे हैं कि वीआईपी मूवमेंट और ट्रैफिक प्रबंधन के बीच आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए.













QuickLY