NHM Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में निकली नौकरियां, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत निकली 7401 पदों की भर्ती, जाने डिटेल्स
उत्तर प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7,401 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए सैलरी मिलेगी.
NHM Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7,401 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए सैलरी मिलेगी. इसके साथ उन्हें इंसेंटिव भी मिलेगा.
इस भर्ती में आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही उनके पास कम्युनिटी हेल्थ में इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए 21 साल से लेकर 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को यहां लाभ मिलेगा.ये भी पढ़े:UPPSC RECRUITMENT 2024: उत्तरप्रदेश सरकार ने निकाली नौकरियां, विभिन्न पदों पर होगी नियुक्तियां, कब करें आवेदन, जाने डिटेल्स
25 हजार रूपए की सैलरी के साथ अच्छा प्रदर्शन करनेवाले उम्मीदवारों को 10 हजार रूपए का इंसेंटिव दिया जाएगा. इस भर्ती के तहत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में 100 सवाल होंगे. एक सवाल पर एक मार्क रहेगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इस नौकरी से संबंधित जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है.