J&K: पुलवामा में जैश के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, जेल में बंद OGW से था संपर्क; भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

J&K: पुलवामा में जैश के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, जेल में बंद OGW से था संपर्क; भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
Indian Army (Photo: PTI)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि नैना भटपोरा गांव में हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम को विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तैनात किया गया था. J&K: आतंकी संगठन TRF ने दी टारगेट किलिंग की धमकी, कहा- सरकारी ऑफिसर और JCB मशीनों के ड्राइवर को बनाएंगे निशाना. 

शक होने पर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया, इनके पास बैग भी था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों की पहचान शौकत अहमद डिगू और उसके नाबालिग चचेरे भाई के रूप में हुई है.

पूछताछ पर शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह उसी गांव के जेल में बंद ओजीडब्ल्यू फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था. उसके पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए था. पुलिस ने कहा, बरामदगी में 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की 230 गोलियां, 10 एके मैगजीन और 300 एके की गोलियां शामिल हैं.

क्या है (OGW)

ओजीडब्ल्यू (Over Ground Worker) वो लोग हैं जो आतंकवादियों को हथियार, कैश और अन्य सामान उपलब्ध कराते हैं साथ ही उन्हें छिपाने और अभियान के लिए जगह भी मुहैया कराते हैं. ये लोग आतंकियों को गुप्त गतिविधियों को चलाने में मदद करते हैं. ओजीडब्ल्यू शब्द का इस्तेमाल हमेशा से सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता रहा है. ओजीडब्ल्यू आतंकवादी हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.


संबंधित खबरें

PM Modi on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, भारत हर आतंकवादी की पहचान करने के बाद देगा सजा

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा होने वाला है? लाल फाइल के साथ अमित शाह और एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Pahalgam Terror Attack: भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा किया निलंबित

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

\