J&K: आतंकी संगठन TRF ने दी टारगेट किलिंग की धमकी, कहा- सरकारी ऑफिसर और JCB मशीनों के ड्राइवर को बनाएंगे निशाना
Representative Image (Photo: PTI)

श्रीनगर: आतंकवादी संगठन टीआरएफ (TRF) ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर अफसरों को जान से मारने की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने टारगेट किलिंग की धमकी दी है. TRF ने कहा कि इन बुलडोजरों या JCB के मालिक या ड्राइवर को निशाना बनाकर उनकी हत्या की जाएगी. इसके साथ ही आतंकी संगठन ने धमकी दी कि राजस्व विभाग में चपरासी से लेकर लिपिक, पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार या डीसी, जो भी इस विभाग में काम कर रहे हैं, उनकी टारगेट किलिंग की जाएगी. जनता रोटी के लिए बेहाल लेकिन आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर में रच रहा नई-नई साजिश.

एक धमकी भरे पत्र में, आतंकवादी समूह ने कहा कि उसके समर्थकों की संपत्तियों को नष्ट कर दिया गया और अधिकारी "मूकदर्शक" बने रहे. आतंकी संगठन TRF ने धमकी भरा पत्र जारी किया है और कहा कि अभियान में शामिल कर्मचारियों की संपत्तियों को हर संभव तरीके से निशाना बनाया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन TRF ने धमकी देते हुए कहा कि उसने अपने लड़ाकों को देशद्रोहियों के खात्मे के लिए हरी झंडी दे रखी है. TRF ने कहा कि लड़ाकों को निर्देश दिया गया है कि अभियान में शामिल लोगों को टारगेट करें और उनकी हत्या कर दें.

संगठन ने यह भी कहा कि जनता को उन सभी "अपराधियों" के घरों को जला देना चाहिए और राजस्व विभाग के लोगों को टारगेट करना चाहिए. हम आपका साथ देंगे और इन कृत्यों की जिम्मेदारी भी लेंगे. यदि हम आपके क्षेत्र के आसपास नहीं हैं, तो आम जनता इसे स्वयं कर सकती है और ऐसा करने वाले लोगों का प्रतिरोध सेनानियों के रैंकों में स्वागत किया जाएगा.