सरोर (Sarore) में नए टोल प्लाजा (Toll Plaza) के विरोध जम्मू एंड कश्मीर वेलफेयर एसोसिएशन लखनपुर (Lakhanpur) से कश्मीर (Kashmir) तक अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है. सरोर में यह नया टोल प्लाजा सांबा (Samba) जिले में जम्मू-पठानकोट हाईवे (Jammu-Pathankot Highway) पर है. हड़ताल में शामिल जम्मू-कठुआ बस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि यह टोल प्लाजा पूरी तरह से बंद हो. हम टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि हम रोड टैक्स (Road Tax) और हर दूसरे टैक्स का भुगतान करते हैं. यह टोल टैक्स नहीं बल्कि 'गुंडा टैक्स' (Gunda Tax) है. उन्होंने बताया कि हमसे एक साइड क्रॉसिंग के लिए 225 रुपये लिए जाते हैं. यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला की बहन और बेटी को कश्मीर पुलिस ने किया रिहा, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी गिरफ्तार.
Gurmeet Singh, President, Jammu-Kathua Bus association: We are demanding that the toll plaza be completely shut, we can't afford to pay the toll tax. We pay road tax & every other tax. It is not a toll tax but 'gunda tax'. We are charged Rs 225 for a single side crossing. https://t.co/6aa8bDmH7g pic.twitter.com/baiqjGQRlT
— ANI (@ANI) October 17, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हड़ताल में बसें, मिनी बसें, ऑटो और टैक्सी को शामिल किया गया है. लगभग दस हजार वाहन इस हड़ताल में शामिल हैं और इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.