नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से सूबे के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखा गया है. जिनमे फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का समावेश है. केंद्र सरकार (Central Govt) इस फैसले के बाद लगातार विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को आर्टिकल 370 हटाए जानें का विरोध कर रही फारूक अब्दुला की बेटी साफिया (Safiya) अब्दुल्ला खान और बहन सुरैया (Suraiya) को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि कश्मीर पुलिस ने पूर्व सीएम अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की बहन और बेटी सहित 13 लोगों को आज रिहा कर दिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 107 व 151 के तहत मामला दर्ज कर इन्हे श्रीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया था. यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर: लाल चौक पर फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन को पुलिस ने लिया हिरासत में, अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ कर रही थी विरोध-प्रदर्शन
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में 'Women of Kashmir' के बैनर तले कुछ महिलाएं आर्टिकल 370 हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. इन महिलाओं के साथ साफिया (Safiya) और सुरैया (Suraiya) भी शामिल थीं. इस प्रदर्शन के दौरान ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.