J&K: राजौरी में सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को किया नाकाम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश..
जवानों ने बम को नष्ट किया ( फोटो क्रेडिट - ANI )

श्रीनगर: जम्‍मू और कश्‍मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबों पर उस वक्त पानी फेर दिया. जब सुरक्षाबलों को एक संदिग्‍ध आईईडी ( IED ) मिला. आईईडी को सेना के काफिले को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था. जम्मू-राजौरी (Rajouri) हाईवे के कल्लार ( Kallar) चौक यातायात को रोक दिया गया. वहीं लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने हादसे को रोक लिया और IED बम को नष्ट कर दिया. बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड की मदद से इस बम को नष्ट कर दिया. सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन का वीडियो वायरल भी सामने आया है. जिसे देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धमाका कितना घातक था.

बता दें कि आतंकियों ने इस साजिश को जम्‍मू-राजौरी हाईवे (Jammu-Poonch highway) पर अंजाम देने के लिए इस IED बम को प्लांट किया था. लेकिन इसी दौरान हाईवे की गश्‍त पर निकली सुरक्षाबलों की एक टीम की नजर इस संदिग्‍ध आईडी पर पड़ गई. उन्होंने इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और फिर बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड (Bomb disposal squad) घटनास्थल पर IED डिफ्यूज़ करने में लगा. एक धमाके के साथ इसे नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़ें:- एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दी कारगिल युद्ध के हीरो अजय आहूजा को श्रद्धाजंली, देखें वीडियो

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बुधवार सुबह सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं जम्मू कश्मीर के पुलवामा और बारामूला जिलों में दो मुठभेड़ों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल एक आतंकवादी समेत चार आतंकवादियों को मार गिराया था.