एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने दी कारगिल युद्ध के हीरो अजय आहूजा को श्रद्धाजंली, देखें वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय सेना के रणबांकुरों 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. भारतीय सीमा में घुसपैठ कर हमला करने वाले पाकिस्तान सेना ने खदेड़ के फिर से उनके देश में भगा दिया था. कारगिल युद्ध (Kargil War) को इस साल 20 बरस पूरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ( Air Chief Marshal BS Dhanoa ) ने मिग 21 में बैठकर उड़ान भर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. बीएस धनोओ ने स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी.

ऑपरेशन सफेद सागर (operation Safed Sagar)  (1999 कारगिल युद्ध) के दौरान स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा ( Sqn Ldr Ajay Ahuja ) शहीद हुए थे. 27 मई 1999 को आज के ही दिन अपने मिग-21 विमान से सरहद की निगरानी पर निकले अजय आहूजा के विमान को पाकिस्तानी मिसाइल ने गिरा दिया था.

अजय आहूजा इजेक्ट किया लेकिन तब तक वो पाकिस्तानी ब्रिगेड हेडक्वार्टर के पास पहुंच चुके थे. उन्हें पाकिस्तानियों ने बंदी बनाकर यातनाएं दीं और मार डाला था. पाकिस्तानियों ने उनकी हत्या बेहद बर्बरता से किया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाक को सबक सिखाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें:- कारगिल विजय दिवस: इस मंदिर में यज्ञ के बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

इसी ऑपरेशन सफेद चादर को याद करते हुए भिसियाना एयर फोर्स स्‍टेशन से मिग 21 विमान में बीएस धनोआ ने उड़ान भरी. इस दौरान आसामन में मिसिंग मैन की आकृति बनाकर उन्हें याद किया गया. 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था.