J&K Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, 90 सीटों पर होगा मतदान
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 19 अगस्त को समाप्त होने वाली अमरनाथ यात्रा के बाद होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के नेतृत्व में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्य के बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को देर रात हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया और बताया कि पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि अगस्त 2019 में राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करने से पहले नवंबर 2018 में जम्मू और कश्मीर की विधानसभा भंग कर दी गई थी. राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था. जिसके बाद अभी तक वहां विधानसभा के चुनाव नहीं हुए हैं. हालांकि पिछले साल एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 30 सितंबर 2024 के पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 107 से बढ़कर 114 हो गई है, जिसमें से फिलहाल 90 सीटों पर ही विधानसभा के चुनाव कराये जायेंगे. बाकी 24 सीटें पाक द्वारा किए गए अवैध कब्जे वाले क्षेत्र में आती हैं.