J&K: डॉक्टर ने नवजात को किया मृत घोषित, परिवार वाले दफनाने लेकर गए तो निकली जिंदा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बनिहाल (Banihal) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जन्म के कुछ देर बाद ही अस्पताल के डॉक्टरों ने जिस बच्ची को मृत घोषित कर दिया था, वह दफनाने से कुछ समय पहले ही जिंदा निकली.

J&K: डॉक्टर ने नवजात को किया मृत घोषित, परिवार वाले दफनाने लेकर गए तो निकली जिंदा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बनिहाल (Banihal) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जन्म के कुछ देर बाद ही अस्पताल के डॉक्टरों ने जिस बच्ची को मृत घोषित कर दिया था, वह दफनाने से कुछ समय पहले ही जिंदा निकली.

देश Team Latestly|
J&K: डॉक्टर ने नवजात को किया मृत घोषित, परिवार वाले दफनाने लेकर गए तो निकली जिंदा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

बनिहाल: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बनिहाल (Banihal) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जन्म के कुछ देर बाद ही अस्पताल के डॉक्टरों ने जिस बच्ची को मृत घोषित कर दिया था, वह दफनाने से कुछ समय पहले ही जिंदा निकली. इस लापरवाही के बाद परिवार वाले आक्रोशित हैं. बच्ची के जिंदा मिलने के बाद उसके रिश्तेदारों ने अस्पताल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रसव कक्ष में कार्यरत दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. Jammu-Kashmir Rape Case: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 14 वर्षीय नाबालिग से रेप, गर्भवती होने के बाद आरोप के खिलाफ केस दर्ज.

घटना उप जिला अस्पताल की बताई जा रही है जहां पर बशारत अहमद की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था. लेकिन डॉक्टरों ने परिवार वालों को बताया कि उनकी बेटी मृत पैदा हुई है. इसके बाद परिवार वाले उस बच्ची को दफनाने के लिए ले गए. लेकिन जब वे नवजात को दफनाने के लिए ले जा रहे थे, परिवार के एक सदस्य ने बच्ची को हिलते हुए देखा. इसके बाद फिर नवजात को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया.

अस्पताल की लापरवाही के बाद से नवजात का परिवार गुस्से में हैं. परिजनों ने अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का ये भी दावा है कि डिलीवरी नॉर्मल हुई थी और मां स्वस्थ थी, ऐसे में नवजात को किस आधार पर मृत घोषित किया गया था. फिलहाल इस मामले पर अस्पताल प्रशासन खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहा है.

इस बीच पुलिस ने परिवार को समझाने का प्रयास किया है, आश्वासन भी दिया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक इस मामले में नर्स सुमिना, सफाई कर्मचारी हजरा को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक जांच के बाद और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change