Nishan Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी. जो अजय सिंह चौटाला के किसी बड़े झटके से कम नहीं है. निशान सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जेजेपी के कई विधायक भी उनके साथ जाएंगे.
हरियाणा में भाजपा के साथ साढ़े चार साल का गठबंधन तोड़ने के बाद, अजय चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
Tweet:
In a major setback to the Jannayak Janata Party (JJP) in Haryana its state president Nishan Singh on Monday quit the party. pic.twitter.com/uzvJIkXE69
— IANS (@ians_india) April 8, 2024
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव 25 मई को होंगे.भाजपा ने पहले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बताना चाहेंगे कि 2018 में जेजेपी के गठन के बाद निशान सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. (इनपुट आईएएनएस)