Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है. इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनमें मुख्यमंत्री नाईब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं. इनमें से 464 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. इस चुनाव में 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. सत्तारूढ़ भाजपा तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की आस लगाए बैठी है. इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), इनेलो-बसपा और जेजेपी-आज़ाद समाज पार्टी शामिल हैं. मतों की गणना 8 अक्टूबर को की जाएगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा के लाडवा विधानसभा सीट के उम्मीदवार नाईब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने एक बार फिर से पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, “हम भारी मतों से जीत रहे हैं और तीसरी बार सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला कि संविधान और आरक्षण खत्म होंगे. राहुल गांधी ने आरक्षण समाप्त करने में सबसे बड़ा योगदान दिया है.”
#WATCH | Haryana CM and BJP's candidate from Ladwa assembly seat, Nayab Singh Saini says "We are winning and forming our government for the third time with a huge margin. Congress does the politics of lies, they lied during Lok Sabha elections that the Constitution and… pic.twitter.com/OjQNp41xWt
— ANI (@ANI) October 5, 2024
मंत्री मनोहर लाल ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में प्रेम नगर पुलिस स्टेशन पर बने मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “लोगों को आज मतदान करना चाहिए. प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की हैं और चुनाव शांतिपूर्वक होंगे. भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त है और हम राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएंगे. इस बार भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतेगी.”
#WATCH | Karnal, Haryana: After casting his vote, Union Minister Manohar Lal Khattar says, "I am feeling good, we will form the government for the third time."#HaryanaElelction pic.twitter.com/29rv3Vpw71
— ANI (@ANI) October 5, 2024
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर का पहला मतदान
ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने सुबह झज्जर में अपना वोट डाला. मनु भाकर ने कहा कि देश की युवाओं के रूप में, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार के लिए मतदान करें. उन्होंने कहा, “बड़े लक्ष्य केवल छोटे कदमों से ही हासिल होते हैं.” मनु भाकर ने बताया कि यह उनके जीवन में पहली बार है जब वे मतदान कर रही हैं.
#WATCH | On casting her first vote, Olympic medalist Manu Bhaker says, "Being the youth of this country, it is our responsibility to cast our vote for the most favourable candidate. Small steps lead to big goals... I voted for the first time..." https://t.co/806sYLcpoe pic.twitter.com/vQ5j4m7fFB
— ANI (@ANI) October 5, 2024
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मैं सभी मतदाताओं से इस लोकतंत्र के पवित्र त्योहार का हिस्सा बनने और मतदान के नए रिकॉर्ड स्थापित करने की अपील करता हूँ. इस अवसर पर, मैं सभी युवा साथियों को विशेष शुभकामनाएं देता हूँ, जो पहली बार मतदान कर रहे हैं.”
आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में लिखा, “वीर भूमि हरियाणा के लोग आज मतदान करने जा रहे हैं. आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-परिची राज, भ्रष्टाचार और दलालों से मुक्त रखेगा. मैं सभी बहनों और भाइयों से अपील करता हूँ कि वे एक ऐसी सरकार का चुनाव करें, जो विकास की गति बनाए रखे और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर हरियाणा के हर गांव तक पहुंचाए.”
उम्मीदवारों की संख्या और चुनावी परिदृश्य
हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि चुनावों में कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में से 464 स्वतंत्र हैं. प्रमुख प्रतिस्पर्धी पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और इनेलो-बसपा तथा जेजेपी-आज़ाद समाज पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन शामिल हैं.
भाजपा, जो पिछले एक दशक से हरियाणा में शासन कर रही है, तीसरी बार जीतने की उम्मीद कर रही है. हालांकि, भाजपा को 10 साल के कार्यकाल की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 2014 में मोदी लहर के चलते, भाजपा ने राज्य में 47 सीटें जीतकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में पहली बार सरकार बनाई. वर्तमान मुख्यमंत्री नाईब सिंह सैनी अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं और अपनी सरकार के पिछले एक दशक के विकास कार्यों को बताते हुए कहते हैं कि हरियाणा भाजपा के नेतृत्व में एक ‘विकसित राज्य’ बन गया है.
वहीं, कांग्रेस अपने हालिया लोकसभा चुनावों में मजबूत प्रदर्शन का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. पार्टी के घोषणा पत्र में एमएसपी के लिए कानूनी आश्वासन, जातीय सर्वेक्षण और महिलाओं के लिए 2,000 रुपये की मासिक भत्ता जैसे सात गारंटियों का उल्लेख किया गया है. राहुल गांधी ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के चुनाव प्रचार की अगुवाई की है.