रांची: मोदी सरकार में मंत्री केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) झारखंड के दौरे पर है. सोमवार को वे एक जनसभा को समोधित करने जा रहे थे. लेकिन बहरागोड़ा में बारिश के बीच कीचड़ भरे गड्ढे में उनकी कार फंस गई. ड्राइवर ने कार को गड्डे से निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन जब गाड़ी टस से मस नहीं हुई तो उन्हें मजबूर होकर उन्हें कर से उतरना पड़ा.
दरअसल इस साल के अंतिम झारखंड का चुनाव होने वाला है. ऐसे में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनावी प्रभारी बानाया है. जिसके लिए झारखंड में वे पार्टी के लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं. आज उन्होंने बहरागोड़ा की जनता को संबोधित करने जा रहे थे. इसी बीच उनकी गाड़ी कीच के गड्डे में फंस गई. हालांकि कार से उनके उतरने के बाद किसी तरह से गाड़ी को गड्डे से निकाला गया. यह भी पढ़े: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप रोड एक्सीडेंट में घायल, पांव में लगी है गहरी चोट, अस्पताल में भर्ती
बारिश के बीच गड्ढे में फंसी शिवराज की कार:
#WATCH | Jharkhand | Union Minister Shivraj Singh Chouhan's car today got stuck in a muddy pothole amid rains today in Baharagora where he was for a public rally pic.twitter.com/ZYrZanee9K
— ANI (@ANI) September 23, 2024
कार से उतरने के बाद केंद्रीय मंत्री चौहान किसी तरह से जनसभा स्थल तक पहुंचे. जहां पर लोगों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहाकि झारखंड की माताएं, बहनें, बेटियां अपील कर रही हैं कि झारखंड की माटी, रोटी, बेटी संकट में है. माटी मतलब विदेशी घुसपैठियां आ रहे हैं, बेटी मतलब बेटियां सुरक्षित नहीं है और रोटी मतलब रोजगार नहीं है और इसलिए वो अपील कर रही हैं कि माटी, रोटी, बेटी बचा लीजिए.